लखीसराय, अगस्त 10 -- चानन, निज संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आहूत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में सहायक अभियंता, असैनिकों पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में गोपालपुर निवासी रामभरोस मंडल के पुत्र राजीव कुमार को राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राजीव के इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है। राजीव के चाचा पीओ उमेश कुमार सिंह ने कहा कि राजीव बचपन से पढ़ने में मेघावी था। इस परीक्षा में कुल 8741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें राजीव को दूसरा स्थान मिला है। यह परिवार व समाज के लिए गौरवांवित करने का पल है। राजीव की सफलता पर मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, उपमुखिया मुरारी महतो, चन्द्रशेखर मंडल, संजय पंडित, नूनूलाल यादव, सेवानिवृत एस.आई राजेश्वरी मंडल, अजीत कुमार सिन्हा आदि ने बधाई दी है। इन लोगों ने कहा कि राजीव ने समाज व परिवार का...