छपरा, नवम्बर 24 -- छपरा। लोजपा कोटे से संजय कुमार सिंह को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बनाये जाने पर उनको भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने भेंट कर उन्हें बाबा हरिहरनाथ का प्रसाद खिलाया व बाबा हरिहरनाथ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री का इससे पहले संगठन में अनुभवी नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और संघठन के लिए मजबूती से कार्य करने का जो अनुभव है उसका लाभ लोगों को जरूर मिलेगा। सुशासन का संकल्प ही बिहार को विकास की नई ऊचाइयों पर ले जायेगा । इस भेंट के दौरान राज्य के समग्र विकास, जनहित व जनकल्याण से जुड़े विचारों पर सार्थक चर्चा हुई। मंत्री का सरल, शांत और सकारात्मक मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक रहा है। उनके नेतृत्व में बिहार निश्चित ही और अधिक समृद्ध,...