बांका, नवम्बर 19 -- बांका, एक संवाददाता। नोडल पदाधिकारी, लोक सेवा कोषांग-सह-अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), बांका द्वारा आज लोक सेवा केंद्र, बांका तथा लोक सेवा केंद्र, बाराहाट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेवा वितरण व्यवस्था, आगंतुक पंजी, प्रतीक्षालय व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कार्यशीलता तथा नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आमजन को समयबद्ध, पारदर्शी तथा सुगम सेवाएँ उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, सेवा संबंधित सभी अभिलेखों के अद्यतन रख-रखाव तथा केंद्र पर स्वच्छता एवं सुव्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी , ब...