प्रयागराज, मई 22 -- तकनीक से कदमताल करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने कार्यालय में पूरी तरह से ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि डिजिटल व्यवस्था होने से कार्य निष्पादन में तेजी आएगी और हर स्तर पर जवाबदेही भी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। आयोग ने ढाई साल पहले जनवरी 2023 से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। ताकि प्रतियोगी छात्रों को बार-बार रजिस्ट्रेशन के झंझट से मुक्ति मिल सके। आज की तारीख में 2165553 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं और 2165380 को ओटीआर नंबर आवंटित हो चुका है। अपनी डिजिटल पहल को छात्रों से मिले समर्थन से उत्साहित आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों का उपयोग शुरू कर दिया है। इसकी मदद से आयोग में बैठ...