मुजफ्फर नगर, जून 15 -- श्री राम कालेज के बीएससी कृषि विज्ञान के अंतिम वर्ष के छात्र पवन कुमार ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2025 अपने पहले प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर छात्र द्वारा अपनी सफलता का श्रेय कडी मेहनत और अनुशासन के साथ-साथ शिक्षकों की मेहनत व माता-पिता के सहयोग को भी दिया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षण है जो न केवल छात्र के जीवन में बदलाव लाएगा, बल्कि कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज के लिए बल्कि पूरे जनपद के लिए भी गौरव का विषय है। श्री राम कॉलेज के निदेशक डा. अशोक कुमार ने बताया की सफलता कड़ी मेहनत, निरंतर प्रयास और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। छात्र को पुरस्कृत करने वालों में डा. परवीन मलिक, सूरज, राजकुमार, डा. रिया जखवाल...