प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के 50 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी नौ जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्रों में त्रुटि संशोधन के लिए 16 जून तक का मौका दिया गया है। अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 23 जून की शाम पांच बजे तक जमा करनी होगी। आयुष होम्योपैथी विभाग के तहत होम्योपैथी महाविद्यालय में प्राचार्य के दो, प्रोफेसर के चार और रीडर के 12 पदों पर भर्ती होगी। आयुष यूनानी विभाग में रीडर उपाचार्य के सात और प्राध्यापक के 11 पदों जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी के एक पद पर चयन होना है। संग्रहालय निदेशालय में सहायक निदेशक (पुरातत्व) व सहायक निदेशक (कलात्मक वस्तुएं) के एक-एक पद जबकि संग्रहालयाध्यक्ष के तीन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दुग्धशा...