हरिद्वार, जून 9 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं जून से दिसंबर के बीच आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं में उत्तराखंड सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा, समीक्षा अधिकारी, न्यायिक सेवा, वन विभाग और क्रीड़ा विभाग सहित कई पदों पर भर्ती की परीक्षाएं शामिल हैं। सबसे पहले 29 जून को उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा कराई जाएगी। 27 जुलाई को महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल के लिए समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा प्रस्तावित है। 31 अगस्त को उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा का आयोजन होगा। सचिवालय और लोक सेवा आयोग म...