प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग को लेकर सोमवार को प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन किया। सुबह करीब 11 बजे आयोग के बाहर सीमित संख्या में छात्र जुटे। धीरे-धीरे भीढ़ बढ़ती गई। दोपहर बाद आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों के पहुंचे पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी। इस पर छात्रों से पुलिस की झड़प हुई। कई छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। आयोग के गेट नंबर दो के बाहर तकरीबन पांच घंटे तक छात्र डटे रहे। हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाया। छात्रों का कहना था कि आयोग अंतिम परिणाम के बाद प्राप्तांक, श्रेणीवार कटऑफ और संशोधित उत्तरकुंजी जारी करने की बात करता है, लेकिन पीसीएस-2021, 202...