देहरादून, मई 11 -- लंबी मशक्कत के बात शनिवार शाम को धामी ने उत्तराखंड में 25 आईएएस (IAS) और 13 पीसीएस (PCS) अफसरों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया। अशोक कुमार को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। मुख्य सचिव आनंद बर्धन के वित्त, कृषि उत्पादन आयुक्त सभी प्रमुख विभाग अब प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु संभालेंगे। बर्धन मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त और ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष का दायित्व देखेंगे। प्रमुख सचिव लाल रिन लियाना फैनई को अवस्थापना विकास आयुक्त की नई जिम्मेदारी मिली है। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग एक बार फिर से शैलेश बगौली के पास आ गया है।शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा हटाकर दीपेंद्र चौधरी को दे दिया गया है। चंद्रेश यादव से आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद एवं संचालक चकबंदी का दायित्व हटा दिया गया है। ...