रुडकी, फरवरी 21 -- भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज में उत्तराखंड की जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा और लोक साहित्य की भूमिका विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत की गई। सहायता प्राप्त महाविद्यालय संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रोफेसर हरवीर सिंह रंधावा ने बतौर मुख्य अतिथि दीपक जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लोक साहित्य और शिक्षा के माध्यम से जनजातीय समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया जाना चाहिए। ग्लोबल विश्वविद्यालय, सहारनपुर के शिक्षा संकाय के डीन डॉ. वीके ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षा और समाज के बीच संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, जिससे परंपराओं और आधुनिकता का समुचित सामंजस्य स्थापित हो सके। वनस्थली विद्यापीठ जयपुर राजस्थान के रिटायर्ड ...