बागपत, सितम्बर 15 -- फतेहपुर पुट्ठी गांव में गत तीन दिनों से लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम ( सांग ) में फिल्मी गानों पर अश्लीलता डांस के ठुमके लग रहे हैं। इससे पुलिस प्रशासन बिल्कुल बेखबर रहा। कार्यक्रम में डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर रविवार को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर आकर कार्यक्रम को बंद कराया। दोबारा कार्यक्रम करने पर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी हैं। पिछले तीन दिनों से गांव में सांग का कार्यक्रम चल रहा हैं। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से लेकर शाम करीब 6 बजे तक चला। इसमें बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और ग्रामीणों की भीड़ रही। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा फिल्मी गानों पर अश्लीलता के ठुमके लगाने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सूचना पर थाना पुलिस और पीआरवी पुलिस ने क...