औरंगाबाद, जून 30 -- पृथ्वीराज चौहान स्मृति भवन में सोमवार को लोक समिति का 48वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। लोकनायक जयप्रकाश द्वारा स्थापित इस गैरदलीय जनसंगठन के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश मुख्य अतिथि थे। उन्होंने संगठन का ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। गिरिजा सतीश ने अपने संबोधन में पहलगाम के आतंकी कृत्य की निंदा की। उन्होंने दुनिया में चल रही लड़ाइयों के लिए सत्ताधारियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सत्ता आम नागरिकों की कीमत पर मनमानी कर रही है। उन्होंने संकीर्ण राष्ट्रवाद से ऊपर उठकर समाज निर्माण की अपील की। साथ ही, स्त्री-पुरुष असमानता, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और धर्म के नाम पर संप्रदायवाद को चिंताजनक बताया। उन्होंने सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के लिए चुनाव प्रणाली और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को जिम्मेदार...