रुडकी, दिसम्बर 24 -- झबरेड़ा, संवाददाता। विधायक वीरेंद्र जाती ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि विगत दो दिसंबर को ऊर्जा निगम को विद्युत व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने पर ऊर्जा निगम अधिकारियों के आवासों के कनेक्शन काटे गए। प्रेसवार्ता में बताया कि रुड़की अधीक्षण अभियंता व ऊर्जा निगम अन्य अधिकारियों के बिजली कनेक्शन काटने से तिलमिलाए अधिकारियों ने उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आम जनता हित में ऐसे सौ मुकदमे भी दर्ज हो जाए तो वे डरने वाले नहीं हैं। आम जनता को ऊर्जा निगम सुबह-शाम कटौती कर परेशान कर रहा है, यह बर्दाश्त नहीं होगा। विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि उत्तराखंड कहने को तो ऊर्जा प्रदेश है और सरकार 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का दावा करती है।

हिंदी हि...