मुजफ्फरपुर, फरवरी 6 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में अतिक्रमण के लंबित मामलों की भरमार है। दो-दो माह बीतने के बाद भी इसका निष्पादन नहीं किया जा रहा है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसपर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लोक शिकायत से संबंधित मामलों को गंभीरता और प्राथमिकता के आधार पर लेकर निष्पादित करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रखंड और अंचल से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों को आपस में समन्वय बनाना होगा। तभी लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन हो सकेगा। डीएम को दी गई रिपोर्ट में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया है कि 45-60 कार्य दिवस से लंबित मामलों की संख्या 78 है। इसी प्रकार अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी पूर्वी की ओर से बताया गया कि 60 कार्य दिवस के एक भी मामले लंबित नहीं है। 45-60 कार्य दिवस में ...