जहानाबाद, जून 5 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा गुरुवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत लोक शिकायत अपीलों की विस्तृत सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित वादों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित संबंधित प्राधिकारियों से आवश्यक प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए त्वरित एवं न्यायसंगत निर्णयों को प्राथमिकता दी। अनेक वादों का तात्कालिक निष्पादन भी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सुनिश्चित किया गया। कुछ मामलों में तकनीकी पहलुओं के सुक्षम परीक्षण की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा तीन वादों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निष्पादन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता एवं पार...