बेगुसराय, जून 3 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल सभागार में मंगलवार को लोक शिकायत निवारण शिविर लगाया गया। इस शिविर में एसडीओ सह प्रभारी लोक शिकायत निवारण अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में कुल 14 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें बिजली बिल में गड़बड़ी और अधिक मीटर रीडिंग के 6 मामले शामिल थे। इसके अलावा, राशन कार्ड से जुड़े 2 मामले, एग्रीमेंट के तहत जमीन की खरीद-बिक्री न होने का एक मामला तथा डीसीएलआर का आदेश होने के बावजूद उसे लागू नहीं होने से संबंधित 4 मामलों की सुनवाई की गई। एसडीओ ने सभी मामलों की जांच कर शीघ्र निपटारे का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निष्पक्षता से निपटारा कर लोगों को राहत दी जाए। इस अवसर पर कई शिकायतकर्ता उप...