सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। चेरौत की रहने वाली राबिया खातुन ने लोक शिकायत निवारण में अपना वृद्धा पेंशन बंद होने के बाद 19 जून को परिवाद दिया। जिसके पश्चात संबंधित लोक प्राधिकार-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुपरी को प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया। उक्त वाद में लोक प्राधिकार के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि राबिया खातुन को विगत 7 महीने से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था। लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा परिवादी के परिवाद का निराकरण कर दिया गया है। परिवादी रबिया खातून को इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित लाभ पुन: शुरू कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...