बांका, जुलाई 22 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जून 2025 माह की जिला स्तरीय रैंकिंग आज जारी की गई, जिसमें बांका जिला ने राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर प्रशासनिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। जारी आंकड़ों के अनुसार, बांका जिला ने कुल 89.97 अंक प्राप्त कर सभी 38 जिलों में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। रैंकिंग में प्रदर्शन के लिए कुल 9 प्रमुख मानकों पर जिलों का मूल्यांकन किया गया, जिनमें सेवा निष्पादन की समयबद्धता, अपीलों का निस्तारण, लंबित मामलों की स्थिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई, वसूली, और निगरानी रिपोर्ट आदि शामिल हैं। जिले को समग्र अनुपालन एवं अनुश्रवण में भी उच्चतम स्थान प्राप्त हुए हैं, जो जिला पदाधिकारी नवदीप शुक...