गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपालगंज प्रशांत अभिषेक ने विद्युत विपत्र में सुधार कराकर उपभोक्ता को न्याय दिलवाया। सुधार के बाद ग्राहक का विपत्र कुल रकम का आधा रह गया। विपत्र में सुधार के बाद ग्राहक में खुशी व्याप्त है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर थाने के रेवतिथ गांव के हरिशंकर पांडेय का बिजली का बिल 52,013 रुपए आ गया था। विभागीय अधिकारियों के पास बार बार दौड़ने के बाद भी जब विपत्र में सुधार नहीं हुआ तब उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपालगंज के यहां परिवाद पत्र दायर किया था। इसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अवर प्रमंडल पदाधिकारी, बैकुंठपुर,विद्युत आपूर्ति के सहायक अभियंता को तलब कर विपत्र में सुधार करने का निर्देश दिया। जिसके बाद हरिशंकर पांडेय के विद्युत विपत्र...