गोपालगंज, जुलाई 30 -- गोपालगंज।विधि संवाददाता अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोपालगंज के आदेश पर मांझागढ़ प्रखंड के देवापुर शेख पुर्दिल पंचायत भवन के समीप से लेकर ब्रम्ह स्थान तक की सरकारी रास्ते की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया। इससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। बताया जाता है कि गांव के रामजी शर्मा ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वाद दायर कर उक्त अतिक्रमण को हटवाने की मांग की थी। इसके बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने मांझागढ़ सीओ को उक्त अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। जिसके आलोक में सीओ ने पुलिस बल के सहयोग से उक्त आक्रमण को हटवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...