बेगुसराय, जून 19 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय में लोक शिकायत निवारण अधिकारी के समक्ष कुल 29 मामलों की सुनवाई की गई। इनमें से 12 मामलों का निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष 17 मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। सुनवाई में शामिल मामलों में नावकोठी अंचल के पांच, बखरी अंचल का एक, नावकोठी थाना के दो, शिक्षा विभाग का एक गढ़पुरा से संबंधित मामला और बिजली बिल से जुड़ा एक मामला शामिल है। जानकारी देते हुए एसडीओ सह प्रभारी लोक शिकायत निवारण अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के मोहम्मद कैफुल ने शिकायत कि उन्होंने अपनी जमीन एक व्यक्ति को बेची, लेकिन पूरी राशि नहीं मिली। जवाब में विपक्षी ने बताया कि सेल डीड के अनुसार पूरी जमीन उन्हें नहीं मिली, इसलिए उन्होंने शेष राशि नहीं दी। लोक शिकायत निवारण अधिकारी न...