बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर एसपीजीआरओ विद्यानाथ पासवान ने शुक्रवार को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत दो अलग-अलग मामलों में परिवाद का निष्पादन किया। जिसमें परिवादी के परिसर तक बिजली की तार व पोल लगाया गया। चौसा प्रखंड के राजपुर थाना अंतर्गत कोचाढ़ी के परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा बिजली का पोल व कनेक्शन के लिए परिवाद दायर किया था। ऐसे में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल इटाढ़ी के सहायक अभियंता को नोटिस जारी कर परिवाद के परिसर पर तार व पोल लगा मामले का निराकरण किया गया। वहीं, एक अन्य मामले में दहेज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। शहर के छोटकी सारीमपुर की परिवादी खुशी देवी ने ससुराल के सभी सदस्यों द्वारा मारपीट करने और दहेज मांगने सहित प्रताड़ित करने के खिलाफ महिला थाना बक्सर द्वारा प्र...