बक्सर, जुलाई 10 -- बक्सर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय कक्ष में गुरूवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कुल 10 मामलों में सुनवाई की। साथ ही इन सभी 10 लोक शिकायत अधिकार निवारण से संबंधित मामलों में से 01 मामलें का निष्पादन किया। मौके पर स्थापना उप समाहर्ता आलमा मुख्तार, बक्सर डीसीएलआर शशि भूषण व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग प्रखंडों से बीडीओ व सीओ उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...