बदायूं, मई 15 -- लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल एक जनवरी 2024 से पंद्रह अप्रैल 2025 तक प्राप्त प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा की गई। इस अवधि में जनपद बदायूं ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर बरेली परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने बदायूं जनपद की पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया व उनके कार्य की सराहना करते हुए भावी कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया। यह सम्मान पुलिस विभाग की जनता के प्रति उत्तरदायित्व, पारदर्शिता तथा तत्परता का प्रतीक है, जिससे जनविश्वास सुदृढ़ हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...