मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत लंबित मामलों के निष्पादन में देरी पर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकारों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण रिपोर्ट नहीं दी जा रही है। इस कारण अनावश्यक लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सुनवाई करने में कठिनाई होती है। इससे बेवजह सुनवाई की तिथि को बार-बार बढ़ाना पड़ता है। डीएम ने ऐसे लोक प्राधिकारों को चिह्नित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आईटी प्रबंधक को लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत पूर्व से दंडित पदाधिकारियों से राशि वसूली करने को कहा है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि सुनवाई के दौरान भ...