गढ़वा, जून 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलेभर में लोक व जनजातीय कला की वर्तमान स्थिति का पता करने के लिए भंडरिया प्रखंड अंतर्गत जनेवा गांव में कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के झारखंड प्रांत के मंत्री व पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच, नवादा (गढ़वा) के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' और संस्कार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के संगीत विधा के सह संयोजक पवन पांडेय ने प्रवास किया। वहां स्थानीय कला साधकों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। उस दौरान निवासी अशोक कुमार सिंह ने उन्हें बताया कि जनजातीय कला को जीवित रखने का कार्य जो कला-साधक कर रहे हैं। उन्हें कला संवर्द्धन के लिए सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। लोक व जनजातीय कला का संवर्द्धन हमारा धर्म है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा छोटे-बड़े आयोजनों में अक्सर बड़ी धन राशि ख...