जमशेदपुर, जून 26 -- जमशेदपुर।झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने सभापति एवं बरही के विधायक के मनोज यादव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को तय कार्यक्रम के अनुसार बैठक की। इसमें समिति के सदस्य के रूप में विधायक सुखराम उरांव, नमन विक्सल कोंगाड़ी, अमित यादव तथा समीर मोहंती शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, डीडीसी नागेन्द्र पासवान सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं एवं वित्तीय प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। समिति ने योजनाओं की प्रगति, बजट उपयोग, पारदर्शिता एवं जनहित में क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सार्वजनिक ध...