हजारीबाग, फरवरी 20 -- लोक लेखा समिति की बैठक में राज्य के आर्थिक प्रबंधन पर चर्चा बरही प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा के सभागार में लोक लेखा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति सह बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने की। बैठक में राज्य के आर्थिक प्रबंधन और लेखा से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कमेटी के सदस्य सह बरकट्ठा विधायक अमित यादव, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक जगत मांझी समेत गणमान्य सदस्य, झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी, वित्त सचिव प्रशांत सिंह और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में झारखंड राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा और सरकारी खर्चों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। विभिन्न विभागों के वित्तीय दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर जोर दिया गया।ल...