रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निर्देश पर गुरुवार को राजभवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, झारखंड शाखा की बैठक हुई। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 जनवरी को लोक भवन स्थित बिरसा मंडप में 'रक्तदान महायज्ञ' का आयोजन किया जाएगा। डॉ. कुलकर्णी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए इस अभियान में रांची के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, सेना, अर्धसैनिक बलों, झारखंड सशस्त्र बल, एनसीसी और एनएसएस इकाइयों को सक्रिय रूप से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य राज्य के ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके। इससे युवाओं में सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावन...