लखनऊ, अप्रैल 17 -- लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने से अस्थायी दुकानों को हटाया गया, सौंदर्यीकरण कार्य के लिए रास्ता साफ लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लोकबंधु हॉस्पिटल चौराहे के सुंदरीकरण में बाधा बनने वाले वाली अस्थायी दुकानों पर गुरुवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। एक तरफ से दुकानें हटायी गयीं। चौराहे के मोड़ पर लगने वाली दुकानों को तोड़ा गया। इसका लोगों ने विरोध भी किया। एलडीए इस चौराहे का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कराने जा रहा है। नगर निगम की जोन आठ की टीम ने दोपहर 12:00 बजे से कार्रवाई शुरू की। जिसमें पुलिस, महिला पुलिस और पीएसी के जवानों ने सहयोग किया। पहले ही दुकानदारों को हटाने की सूचना दी गयी थी। जोन-8 के कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक देवी शंकर दुबे, एई अवधेश सिंह समेत लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण भी इस दौरान मौजूद थे। चौराहे...