लखनऊ, जून 13 -- गर्मी की मार अस्पताल में रोगियों पर भारी पड़ रही है। लोक बंधु अस्पताल में रोगियों को इलाज मिलने मिलने में करीब तीन तक घंटे लग रहे हैं। भीषण गर्मी में रोगी खुले में टिन के नीचे पर्चा बनवाने, दवाई और ब्लड की जांच का बारकोड लेने के लिये कतारें लग रही हैं। ओपीडी में डॉक्टर के बाहर कतारें लग रही हैं। रोगियों से घिरे डॉक्टरों को गर्मी परेशान कर रही है। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेढ़ हजार से अधिक रोगी आ रहे हैं। अस्पताल के भीतर सभी हिस्से में एसी लगी है। हालांकि पर्चा काउंटर, दवा वितरण और बार कोड लेने वाले कांउटर बाहर खुले में है। यहां पर गर्मी में रोगी और तीमारदारों को 10 मिनट खड़ा होना मुश्किल होता है। फिर भी रोगियों को आधे घंटे से अधिक समय तक खड़े होना पड़ रहा है। डॉक्टर रोगी को एक व दो मिनट का देते हैं समय रोगियों के दबाव क...