अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। लोक प्रबंध विकास संस्था सोमवार को डीएम आलोक कुमार पांडे और डीएफओ दीपक सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लोक प्रबंध विकास संस्था के संचालक ईश्वर जोशी ने बताया कि 13 जून 2024 को बिनसर भीषण अग्निकांड हुआ था। वनाग्नि से छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि दो घायल हुए थे। वहीं, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई। वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पिलख्वाल, पारिस्थितिकी विकास समिति के अध्यक्ष सुशील कांडपाल, संसाधन पंचायत के पूरन सिंह, हिमांशु आदि ने प्रभावितों के साथ किए वादे पूरे करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...