हल्द्वानी, जुलाई 16 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। हरेला पर्व पर सिटी फॉरेस्ट पार्क में बुधवार को पौधरोपण किया गया। इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर ने लोगों का आह्वान किया कि वह लोक पर्व हरेला को पर्यावरण संरक्षण का आधार बनाएं। हर व्यक्ति को अभियान से जोड़कर हरियाली को बढ़ाएं। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत व विधायक बंशीधर भगत ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व का प्रतीक है। प्रत्येक व्यक्ति को 'एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए। यह एक भावनात्मक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधायक बंशीधर भगत ने लोगों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरेला हमें प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने की...