संभल, दिसम्बर 14 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत बहजोई महाविद्यालय की छात्राओं ने मंडल स्तर पर आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम में लोक नृत्य समूह प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसको लेकर रविवार को महाविद्यालय में विजयी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता के निर्देशन तथा शिक्षिकाओं में प्रीति शर्मा व पूजा शर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रतिभागिता की। लोकनृत्य में शामिल छात्राओं में छवि वार्ष्णेय, गौरी, श्रेया वार्ष्णेय, कनिष्का वार्ष्णेय, ऋषिका, कीर्ति, अंजलि, रवीना गौतम, पिंकी व अनु भारती को महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष लव कुमार सर्राफ व सचिव अजय कुमार आयरन ने सम्मानित किया। सचिव ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मंडल स्तर की प्रतियोगिता में दूसरा ...