चंदौली, अगस्त 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर में मंगलववार को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी डॉ. सुभद्रा कुमारी के निर्देशन में कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीजीआईसी सैयदराजा की छात्राओं ने अव्वल रहीं। इस प्रतियोगिता में पोस्टर, पेंटिंग, निबंध और लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें राजकीय और कस्तूरबा विद्यालयों के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा की छात्रा शिवानी तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, पोस्टर प्रतियोगिता में जीजीआईसी सैयदराजा की ही छात्रा सुहानी प्रथम स्थान पर रहीं। लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी जीजीआईसी सैयदराजा ने बाजी मारी। इसी स्कूल की ...