गंगापार, जनवरी 8 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के सभागार में विद्यालय के उप प्रबंधक सतीश कुमार केसरवानी उर्फ चुच्चू भैया ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के प्रेरणा स्रोत थे बाबू छेदीलाल महाजन। इनका सदैव सादगी भरा जीवन रहा। शिक्षा के क्षेत्र में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा बाबू छेदीलाल महाजन के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भाषण एवं लोक नृत्य आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। समाजसेवी वीरेंद्र केसरवानी, पोस्ट ऑफिस जसरा के प्रधान अधीक्षक अमन जी ने अप...