देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड में डिप्टी सीएम के आगमन पर 4.27 करोड़ का खर्च दिखाने व फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान कराने के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ लिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा 27 जून व 28 जून के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने संज्ञान ले लिया है। लोक निर्माण विभाग की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट पर मुख्य अभियंता ने एतराज जताया है और दो दिनों के अंदर पुन: जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। मुख्य अभियंता के सख्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग में खलबली मच गई है। पथरदेवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसााद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के 17 अक्टूबर-21 को पथरदेवा के नरेंद्र इंटर कालेज में प्रस्तावित आगमन पर स्विस कार्टेज, सुरक्षा कार्य, बैरिकेडिंग, मंच पंडाल आदि की व्...