देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड में डिप्टी सीएम के आगमन पर 4.27 करोड़ का खर्च दिखाने व फर्जी हस्ताक्षर से भुगतान कराने के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले की जांच होगी। जांच ठीक से हुई तो कई बड़े अधिकारियों की भी पोल खुल जाएगी। पथरदेवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसााद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के 17 अक्टूबर-21 को पथरदेवा के नरेंद्र इंटर कालेज में प्रस्तावित आगमन पर स्विस कार्टेज, सुरक्षा कार्य, बैरिकेडिंग, मंच पंडाल आदि की व्यवस्था की गई थी। उक्त सामानों की आपूर्ति करने वाली फर्म ने इस पर 427.62 लाख का बिल बनाया। इसमें से लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड से 2 करोड़ 50 लाख 20 हजार 971 रुपये के बिल पर संदेह होने पर तत्काल अधिशासी अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई। तत्कालीन अधिश...