रायबरेली, जून 30 -- रायबरेली, बछरावां। बछरावां- लालगंज मार्ग पर स्थित पश्चिम गांव चौराहे के निकट गायत्री परिवार की ओर से धार्मिक स्तंभ को एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर बनवाया था। इसको बिना किसी नोटिस के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सोमवार को यह कहते हुए जेसीबी से तोड़ दिया कि सड़क चौड़ी करनी है इसमें यह स्तंभ बाधा बन रहा है। धार्मिक स्तंभ तोड़ने की जानकारी होते ही लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पश्चिम गांव चौराहे पर पहुंच गए और बछरावां -लालगंज मार्ग जाम कर दिया। जिससे लगभग चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर क्षेत्राधिकार प्रदीप कुमार तथा कई थानों की पुलिस बल भी पहुंचा। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जब धार्मिक स्तंभ कई दशकों पहले बना है तो तोड़ने के पह...