फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच जर्जर सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।इसे लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिनमें मुख्य रूप से बुखारपुर से तिगांव, जुन्हेड़ा से तिगांव आदि सड़कें शामिल हैं। नए साल में लोग इन पर फर्राटा भर सकेंगे। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने सड़कों का शिलान्यास किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों का उद्देश्य है कि गांव की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। इन सड़कों के बनने से न केवल लोगों की आवाजाही आसान होगी बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी सहज होगी। गांवों को जोड़ने वाली तिगांव क्षेत्र की पां...