शामली, अप्रैल 25 -- ऊन तिराहे पर लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर कराये जा रहे अवैध निर्माण की खबर प्रकाशित होने के उपरांत राजस्व विभाग की आंखे खुली तो राजस्व लेखपाल ने चार लोगो को नोटिस देकर दस दिनों के भीतर खाली करने के निर्देश दिये,साथ ही चेतावनी दी गई अगर सरकारी भूमि को खाली नही किया गया तो सरकारी भूमि पर हुये निर्माण को गिराया जायेगा। चौसाना चौकी क्षैत्र मे इन दिनो भूमि से सम्बंधित कई मामले विवाद का कारण बन रहे है। ऊन तिराहे से बिडौली जाने वाले मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की भूमि है। आरोप है कि भूमि पर जाकिर पुत्र हाजी सागर निवासी अजीजपुर,फुरकान पुत्र इरशाद निवासी जिजौला,सलीम पुत्र सरफूदीन निवासी चौसाना व दिलशाद पुत्र समसू निवासी चौसाना ने अवैध कब्जा करके निर्माण कर लिया।जिसकी जिजौला के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग व राजस्...