औरैया, दिसम्बर 29 -- कस्बा याकूबपुर में राजमार्ग पर बने स्पीड ब्रेकरों की खराब दृश्यता को लेकर उठी समस्या पर आखिरकार लोक निर्माण विभाग की नींद टूट गई। हिंदुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्पीड ब्रेकरों पर पीले रंग के प्लास्टिक रोड स्टड (रेडियम रिफ्लेक्टर) लगवाए। इससे खासकर रात के समय और खराब मौसम में सड़क की दृश्यता बेहतर हो गई है। स्थानीय लोगों ने हिंदुस्तान से चर्चा के दौरान बताया था कि स्पीड ब्रेकर स्पष्ट दिखाई न देने के कारण आए दिन वाहन चालकों को परेशानी होती थी और हादसों की आशंका बनी रहती थी। इस समस्या को अखबार ने शनिवार को "हाईवे पर स्पीड ब्रेकर दिखते नहीं, इन्हें सुधरवाएं" शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का असर यह रहा कि रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग की टीम याकूबपुर पहुंची और तुर...