कुशीनगर, नवम्बर 5 -- नेबुआ नौरंगिया। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरगटिया में स्थित लोक निर्माण विभाग की जमीन में हरे पेड़ की कटान किए जाने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए पेड़ को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पेड़ की कटान बिना अनुमति की गई थी। इस संबंध में संबंधित कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। विभाग ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरे पेड़ की कटान पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। वहीं पुलिस और वन विभाग भी इस मामले जांच कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी खड्डा अमृता चन्द ने बताया कि लकड़ी जब्त कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...