रामपुर, जनवरी 20 -- ग्राम पंचायत बिजारखाता में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का नाला बंद होने से मोहल्ला अलीनगर में गंभीर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान नाज अंसारी ने एसडीएम को पत्र देकर समस्या के निस्तारण की मांग की है। बता दें कि मसवासी चौराहे से बीएसएनएल केंद्र तक सड़क के दोनों ओर बना पीडब्ल्यूडी का नाला रामपुर-बाजपुर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान लगभग दो माह पूर्व संबंधित ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया था लेकिन अब तक नए नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। इसी नाले के माध्यम से मोहल्ला अलीनगर की नालियों का गंदा पानी पिछले दस वर्षों से रामपुर-बाजपुर मार्ग के नाले में जाकर मिलता रहा है। नाला ध्वस्त होने और जल निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण मोहल्ला अलीनगर की नालियां उफनाने लगी हैं। जलभ...