सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम रंगे हाथ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक ठेकेदार के कार्य के बिल पास कराने की एवज में 50 हजार रुपये ले रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली नकुड़ क्षेत्र गांव सहाबा माजरा निवासी धीर सिंह ठेकेदार है, जो लोक निर्माण विभाग से कार्यों का ठेका भी लेता है। उन्होंने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता नीरज कुमार निर्माण कार्य के बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने शिकायकर्ता को केमिकल लगे हुए रुपयों के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय भेजा। शिकायतकर्ता धीर सिंह ने जैसे ही अव...