देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया में लोक निर्माण विभाग में घोटाले की नींव काफी गहरी हो चुकी है। सड़क घोटाले में एक्सईएन समेत तीन इंजीनियरों के निलंबन व कईयों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होने की सूचना के बाद खलबली मच गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अगर ठीक से जिले में लोक निर्माण विभाग में हुए कार्यों व भुगतान की जांच हुई तो कई और अधिकारियों के गले की जांच फांस बन जाएगी। कई और अधिकारी जांच के घरे में आ जाएंगे। एक नहीं, तीन मामलों की छह माह में पोल खुल चुकी है। मामला नंबर एक: पथरदेवा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसााद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के 17 अक्टूबर-21 को पथरदेवा के नरेंद्र इंटर कालेज में प्रस्तावित आगमन पर स्विस कार्टेज, सुरक्षा कार्य, बैरिकेडिंग, मंच पंडाल आदि की व्यवस्था की गई थी। उक्त सामानों की ...