चंदौली, जून 14 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग प्रभुनाथ से भाजपा नेता अरविंद पांडेय बीते गुरुवार को लखनऊ में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान क्षेत्र की जर्जर सड़क की समस्या दूर कराने की बात कहीं। अंत में उन्होंने स्व लिखित पुस्तक भेंट किया। भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने भुपाली से रैथा नहर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण का बजट जारी करने को कहा। बताया कि भुपौली से रैथा के बीच यह सड़क दीनदयालनगर से चहनिया -भुपौली, चंदौली से सैदपुर स्टेट हाईवे को मथेला, सकलडीहा से धानापुर मार्ग को शहीदगांव और सकलडीहा से कमलापुर मार्ग को जनौली में जोड़ती है। परिवहन मंत्रालय के अनुसार सड़क निर्माण एवं लोड ट्रांसफर की नीति के तहत रूट डायवर्जन किया जाता है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के बहुआयामी सड़क रिंग रोड को भी यह सड़क भुपौ...