हल्द्वानी, जून 23 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड की लोकधुनों से सजा 'पाण्डवाज बैंड अब देशभर में सुरों का जादू बिखेरेगा। यह बैंड राज्य का पहला ऐसा म्यूजिक ग्रुप है जो दिल्ली, मुंबई, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों का म्यूजिक टूर करने जा रहा है। सितंबर के बाद इसकी टिकट बुकिंग शुरू होगी। हिंदुस्तान से बातचीत के दौरान बैंड के डायरेक्टर ईशान डोभाल ने बताया कि उन्होंने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर 10 साल पहले 'पाण्डवाज ग्रुप की नींव रखी थी, जो ऑडियो, वीडियो और फोटोग्राफी का भी कार्य करता है। चार साल पहले म्यूजिक बैंड भी शुरू किया गया। इसका नाम 'पाण्डवाज गढ़वाल क्षेत्र की धार्मिक मान्यताओं से प्रेरित है, जहां पांडव देवता को पूजनीय माना जाता है। पहला परफॉर्मेंस ऋषिकेश योग महोत्सव में देने के बाद यह सफर शुरू हुआ जिसके बाद विदेशों से भी जै...