गाजीपुर, अगस्त 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। पीजी कालेज में पूर्व शोध प्रबंध प्रस्तुत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी महाविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा विभागीय शोध समिति के तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हाल में सम्पन्न हुई। शोधार्थी रुचिका अग्रहरि ने अपने शोध प्रबन्ध शीर्षक राजस्थान के पारंपरिक लोक वाद्य एवं लोकजीवन का अंत: संबंध नामक विषय पर शोध प्रबन्ध व उसकी विषय वस्तु प्रस्तुत करते हुए कहा कि राजस्थान का लोक जीवन विविधता और सांस्कृतिक समृद्धि से परिपूर्ण है। इस रंग-बिरंगी संस्कृति में लोक संगीत और लोक वाद्य यंत्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये वाद्य केवल ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरण नहीं, बल्कि राजस्थान के जनजीवन की आत्मा हैं। जो समाज की भावनाओं, परंपराओं, आस्थाओं और संघर्षों को अभिव्यक्ति देते हैं। लोक व...