टिहरी, नवम्बर 5 -- प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. बिहारी लाल की स्मृति में 8 नवंबर को बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व की भांति दो विभूतियां को यह सम्मान लोक जीवन विकास भारती कार्यालय बूढ़ाकेदार में प्रदान किया जाएगा। लोक जीवन विकास भारती संस्था के मंत्री जयशंकर नगवाण और पर्यावरणविद सुरेश भाई ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता व माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन के संस्थापक अवतार सिंह नेगी और हिमालयन डेवलपमेंट एसोसिएशन के संस्थापक देवी लाल शाह को इस वर्ष के बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान के लिए चयनित किया गया है। बताया कि दोनों लोगों को यह सम्मान पर्वतीय महिलाओं का सशक्तिकरण,आजीविका विकास, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सद्भावना, स्वास्थ्य, रोजगार और शिल्प कला के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय प्रगति के वि...